मंदिर कार्यकारिणी समिति 2021-23
पंचदेव मंदिर रांची के वेबसाइट में आपका स्वागत है

पंचदेव मंदिर, आनंद विहार कॉलोनी, रांची आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है | करीब 4000 Sq. Feet मे फैला यह मंदिर, आनंद विहार कॉलोनी, गारी गाँव, विराट नगर, एवं हनुमान नगर की शान है । इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 21 फरवरी 2018 ई को की गयी । उसके बाद से निरंतर इस मंदिर का चहुमुखी विकास कॉलोनी के सामूहिक आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है ।
इस मंदिर की सबसे बड़ी खूबसूरती यहा पर विराजमान देवी देवताओ की प्रतिमा है । इस मंदिर मे देवी देवताओ की प्रतिमा मे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम, माता सीता, भ्राता लक्ष्मण एवं पंचमुखी वीर हनुमान, माता दुर्गा, शीतला माता और शिवलिंग के रूप मे भगवान भोले साक्षात विराजमान है ।
मंदिर का गुंबद और मंदिर का प्रांगण परिसर सबका मन मोह लेता है । यहाँ के प्रांगण मे विभिन्न प्रकार के फूल के पौधे लगे हुए है, ताकि देवी देवताओ के पूजन हेतु फूलों की कमी न हो ।
मंदिर की देख-रेख हेतु कार्यकारिणी समिति सदैव मुस्तैद है । साफ़ - सफाई के लिए मंदिर की विशेष व्यवस्था है । व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कार्यकारिणी समिति एवं विभिन्न उपसमितियां निरंतर सक्रिय रूप से जुटे रहते है ।